नौकरी के नाम पर लाखों रूपये की ठगी

टिहरी, एक युवा का सपना होता है कि वह पढ़ लिखकर कोई अच्छी सी नौकरी कर ले, खासकर यदि बात हो सरकारी नौकरी की तो ज्यादातर युवाओं की यह पहली पसंद होती है। लेकिन सरकारी नौकरी में अपना करीयर बनाने का सपना संजोए युवा कई बार ठगी का शिकार बन जाते हैं। और लाखों रुपये गवां बैठते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने नेहरू कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज करवायी कि उससे रेलवे में नौकरी लगाने के नाम सवा सात लाख रुपये की ठगी हुई है। इसपर पुलिस ने युवक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कर दिया है।

टिहरी गढ़वाल का रहने वाला है, पीड़ित युवक
दरअसल किर्तीनगर टिहरी गढ़वाल के रहने वाले अशोक राज नाम के युवक ने देहरादून के नेहरू काॅलोनी थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि उसके ससुर गोविंद सिंह ने उससे कहा कि उसकी पहचान वाला एक व्यक्ति राकेश सिंह बिष्ट, पौड़ी गढ़वाल है। जिसकी रेलवे में अच्छी पहचान है और वह अशोक की भी नौकरी रेलवे में नौकरी लगवा सकता है। इसके बाद शुरुआत में उससे 30 हजार रुपये मेडिकल के लिए और बाद में 5 लाख 70 हजार रुपये नियुक्ति पर देने को कहा। इसके बाद उसे फर्जी काॅल लेटर भी डाक द्वारा भेजा गया। जिसके बाद नियुक्ति के लिए अशोक तय स्थान पर पहुंचा। लेकिन उसे टाल दिया गया। इसके बाद उसे फिर कुछ रूपये देने को कहा गया। अशोक के कुल 7 लाख 20 हजार रुपये देने के बाद भी उसे नौकरी नहीं मिली। जिसके बाद अशोक ने अपनी दी गयी रकम को वापस मांगा लेकिन उसे रकम वापस न मिलने पर उसने पुलिस में ठगी की शिकायत दर्ज करवा दी।

About Post Author