उत्तराखंड/देहरादून-
दहेज उत्पीड़न मामले में देश के पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की पोती ने बीते दिन राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पूर्व पीएम की पोती अद्रीजा मंजरी ने ससुराल वालों पर दहेज का आरोप और मारपीट मामले में पुलिस द्वारा सुस्त रवैया दिखाने का आरोप भी लगाया। इस पर मुख्यमंत्री धामी ने डीजीपी और एसएसपी को निर्देश दिए कि मामले कि पारदर्शी जांच की जाए।
पति, पूर्व सांसद ससुर समेत पांच पर है, उत्पीड़न का आरोप
पीड़िता अद्रीता मंजरी का ससुरालियों द्वारा उत्पीड़न मामले में कहना है कि देहरादून के राजपुर क्षेत्र में उसका ससुराल है। जहां अक्सर उसके पति आर्केश नारायण, देवर अलिकेश नारायण, पूर्व सांसद ससुर अनंग, उदय सिंह, रविता व मैनेजर हरी सिंह मारपीट किया करते हैं। बीते रोज जब वह बाहर किसी काम से ससुराल लौटी तो उसे गेट पर गार्ड द्वारा यह कहकर रोका गया कि, उसके पति और मैनेजर द्वारा अपने घर में नहीं आने को कहा गया है। काफ़ी देर बाद जब वह घर में गयी तो आरोप है कि उसके साथ धक्का मुक्की, साथ ही मारने कि कोशिश भी कि गई। साथ ही बताया कि यह सिलसिला उसके साथ शादी के बाद से ही चलता आ रहा है।