उत्तराखंड/देहरादून : जुए की लत के चलते आदमी किस हद तक गिर सकता है। इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। एक ताज़ा मामले में यूनियन बैंक के शाखा सहायक प्रबंधक ने बैंक के एक ग्राहक के खाते से 40 लाख रूपए निकाल कर जुए में उड़ा दिए। मामले में बैंक प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बैंक ने इस मामले में पहले ही सहायक शाखा प्रबंधक को निलंबित कर दिया है।
ऑनलाइन गेम तीन पत्ती, केसीनो खेलता था, आरोपी
मामले के सम्बन्ध में एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि बीते अप्रैल माह में देहरादून के नगर निगम में स्थित यूनियन बैंक के मैनेजर चेतन कुमार ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी ब्रांच के सहायक प्रबंधक ने बैंक के ही एक ग्राहक के फिक्स डिपाजिट अकाउंट से करीब 40 लाख रूपए निकाले, जिसे उसने अपनी पत्नी व अन्य के खाते में ट्रांसफर करवाये। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने आरोपित के खिलाफ साक्ष्य मिलने पर उप निरीक्षक नवीन जुयाल के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित बैंक सहायक प्रबंधक निशांत सडाना ने बताया कि वह ऑनलाइन तीन पत्ती गेम खेलता था, जिसके लिए उसने यह रकम निकाली। वह खेल जीतने पर रकम वापस करने वाला था। लेकिन उसकी हार ने सब चौपट कर दिया। हालांकि उसने निकाली गई रकम का कुछ हिस्सा वापस लौटा दिया है।