चारधाम यात्रा पर बढ़ा किराया, बैठक में लिया फैसला..

इस साल आगामी अप्रैल माह से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में यात्रियों को अधिक किराया देकर यात्रा करनी होगी। चारधाम यात्रा में बस का किराया इस बार बढ़ने जा रहा है। इसमें संयुक्त रोटेेशन यात्रा व्यवस्था समिती के अन्तर्गत परिवहन कंपनियों द्वारा किराये में पांच प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला किया गया है। आज मंगलवार को इस संबंध में समिती की परिवहन कंपनियों की बैठक समिती के अध्यक्ष संजय शास्त्री की अध्यक्षता में की गयी। मंगलवार को हुई इस बैठक में मौजूद परिवहन कंम्पनियों के पदाधिकारियों ने इस समय के हालात, मंहगाई साथ ही टैक्स में हुई वृद्धि को देखते हुए चारधाम यात्रा में बसों के किराये को बढ़ाकर पांच प्रतिशत वृद्धि के लिए सहमति बनी। सहमति बनने के बाद अब प्रस्ताव को परिवहन सचिव को भेजा जाएगा। बैठक में मौजूद थे जिसमें जीएमसीसी के सचिव अजय बधानी, संयुक्त रोटेशन के प्रभारी नवीन तिवाड़ी, सीमांत सहकारी संघ के संचालक दिग्विजय सिंह, रामनगर यूजर से संचालक हर्षवर्धन सिंह रावत, टीजीएमओ के संचालक बलवीर सिंह रौतेला, गजपाल सिंह रावत, यशपाल सिंह राणा, गढ़वाल मंडल बहुउद्देशीय सहकारी समिती के संचालक विनोद भट्ट, जीएम ओ कंम्पनी के यातायात प्रभारी अनिल अरगली, रूपकड कंम्पनी के अध्यक्ष भोपाल सिंह नेगी, रूपकुुंड कंम्पनी के सचिव देवेन्द्र सिंह रावत, संचालक राम सिंह फस्र्वाण उपस्थित थे।

About Post Author