यूकेएसएसएससी ने अभ्यर्थियों और आयोग की छवि धूमिल करने को लेकर पुलिस से करी शिकायत

उत्तराखंड : बीते नौ जुलाई को उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की विभिन्न विभागों के स्नातक के पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गयी थी। जिसका परिणाम भी घोषित हो चुका है। जिसमें दो कोचिंग सेंटर के संचालकों के खिलाफ आयोग ने पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई कि परीक्षा में शामिल तीन अभ्यर्थियों को गलत तरीके से परीक्षा पास करने के बारे में अफवाह फैलाई गयी है। साथ ही इससे आयोग की छवि भी धूमिल हुई है। मामले की शिकायत रायपुर थाने में की गयी है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

 

अभ्यर्थियों पर गलत तरीके से परीक्षा पास करने के लगाये आरोप

मामले के सम्बन्ध में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया ने बताया कि बीती नौ जुलाई को आयोग द्वारा स्नातक स्तर की विभिन्न सरकारी पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गयी थी। जिसका परिणाम भी जारी किया जा चुका था। लेकिन इसी को लेकर दो कोचिंग सेंटर संचालकों ने भर्ती परीक्षा पर प्रश्न चिह्न खड़े किये। जिसमें एक अभ्यर्थी जगदीश सिंह के बारे में कहा गया कि यूकेपीसीएस द्वारा कराई गई स्नातक स्तरीय परीक्षा में इसके कम अंक थे जबकि आयोग की परीक्षा में इसका छटवां स्थान है साथ ही कमल किशोर और चंद्रशेखर के बारे में भी कहा गया था कि यह दोनों एक ही परिवार से आते हैं और भाई हैं और गलत तरीके से इन्होने परीक्षा पास करी है। लेकिन जब आयोग द्वारा इसकी जांच करी गयी तो पता चला कि यह दोनों भाई नहीं हैं साथ ही परीक्षा में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं पाई गयी। ऐसे में अभ्यर्थियों के बारे में गलत अफवाह फैलाने और आयोग की छवि धूमिल करने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

About Post Author