प्रदेश में जल्द शुरू होगी पूर्व सैनिकों की साहसिक, चेतना यात्रा 

उत्तराखंड,देहरादून : पूर्व सैनिक लीग द्वारा उत्तराखंड में एक साहसिक, चेतना यात्रा की शुरुआत की जा रही है। इस यात्रा की शुरुआत 29 सितंबर से यमुना नदी के उद्गम स्थल यमुनोत्री से शुरू होकर 30 अक्टूबर तक समाप्त होगी। मेजर जनरल एमएल असवाल ने कहा कि यह यात्रा चारों धाम, पंच केदार, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी से होते हुए करीबन 30 अक्टूबर को समाप्त होगी। पूर्व सैनिकों द्वारा की जा रही इस यात्रा में देश के अलग-अलग हिस्सों के पूर्व सैनिक भी शामिल होंगे। यात्रा के दौरान कुछ कमियां-खामियां जो पैदल मार्गों पर होगी, उनको भी हम में एक फीडबैक के तौर पर प्रशासन, सरकार को देंगे।

 

उन्होंने कहा कि यह ट्रैक केवल प्रकृति के साथ रहने के बारे में नहीं है बल्कि यह सैन्य सेवा की भट्टी में भाईचारे के बंधन को फिर से जागृत करने के बारे में है। सेना में उत्तराखंड से 1,70000 से अधिक सैनिक रहे हैं। वर्तमान में 72000 से अधिक सैनिक राष्ट्रीय सशस्त्र बलों की सेवा मैं कार्यरत हैं। यात्रा के दौरान पांच बैठक की आयोजित की जाएगी जो उत्तरकाशी जिले के गंगोरी, टिहरी गढ़वाल जिले के बूढ़ा केदार, रुद्रप्रयाग जिले के उखीमठ और गोपेश्वर, चमोली जिले के जोशीमठ में होगी। इन जिलों के अध्यक्ष ईएसएम के साथ बैठक का समन्वय करेंगे। यह यात्रा सिर्फ एक साहसिक यात्रा नहीं बल्कि दुनिया भर के साहसिक चाहने वालों के लिए स्पष्ट सन्देश है कि वह यहां आए और उत्तराखंड के जादू का अनुभव करें।

 

 

About Post Author