उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पूरे प्रदेशभर से जगह-जगह सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। प्रशासन की टीम लगातार अभियान को पूरे प्रदेश में चला रही है। इसी कड़ी में देहरादून के कैंट क्षेत्र में रेहडी ढेली द्वारा सिंचाई विभाग की जमीन पर किये गये अतिक्रमण को हटाने की कवायद शुरू कर दी गयी है। कैंट बोर्ड और सिंचाई विभाग ने इसके लिए संयुक्त टीम बनाई है।
नोटिस जारी, अब होगी कार्रवाई
देहरादून के गढ़ी कैंट क्षेत्र में सिंचाई विभाग की भूमि पर सालों से अतिक्रमण किया हुआ है। ऐसे में इन्हें पूर्व में अतिक्रमण हटाने को नोटिस जारी किया जा चुका है। लेकिन इसका विरोध किया गया। अतिक्रमण हटाने को लेकर अब सिंचाई विभाग की टीम द्वारा इस जगह का मुआयना किया गया। वहां मौजूद रेहड़ी ठेली वालों ने टीम को तहबाजारी की पर्ची दिखाकर कहा कि उनके द्वारा कोई अतिक्रमण नहीं किया गया है। कैंट बोर्ड ने उनको इसकी अनुमति दी है। और बोर्ड द्वारा इसकी एवज में तहबाजारी ली जाती रही है। इस सम्बन्ध में बोर्ड ने कहा कि उन्हें इलाके में घूमकर बेचने की अनुमति दी गयी है न कि एक जगह पर अतिक्रमण करने की अतिक्रमण को लेकर कैंट बोर्ड मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिनव सिंह ने कहा कि इसे हटाने को लेकर बोर्ड ने तैयारी कर ली है। हालांकि अतिक्रमण सिंचाई विभाग की भूमि पर है, फिर भी इसके लिए संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई की जाएगी।