रोजगार संघ की मांग, एक वोट एक रोजगार

उत्तराखंड, देहरादून –बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार और एक बोट,एक रोजगार के संयोजक प्रवीण काशी ने आज संयुक्त प्रेसवार्ता कर अपनी सात सूत्रीय मांगों को सरकार के सम्मुख रखने का काम किया है,मीडिया से मुखातिब होते हुए बॉबी पंवार ने कहा कि एक वोट एक रोजगार के संयोजक प्रवीण काशी जी के साथ आज से बेरोजगार संघ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ेगा,,,देवभूमि से उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार ने एक वोट एक रोजगार आंदोलन के संयोजक प्रवीण काशी जी को देहरादून से बनारस के लिए हरी झंडी दिखाकर कहा कि यदि रोजगार को मौलिक अधिकार नहीं बनाया गया तो प्रवीण काशी प्रधानमंत्री मोदी की लोकसभा क्षेत्र बनारस से बेरोजगारों के प्रतिनिधि के रूप में नामांकन करेंगे,देवभूमि से उत्तराखंड बेरोजगार संघ से हरी झंडी लेकर राजघाट फिर मथुरा अयोध्या होते हुए बनारस पहुंचेंगे

 

मीडिया से मुखातिब होते हुए एक बोट,एक रोजगार के संयोजक प्रवीण काशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दो करोड प्रतिवर्ष रोजगार का वादा किया लेकिन वास्तविकता 5 किलो अनाज है,,साथ ही आगे कहा कि हम रोजगार अपना जीवन सम्मान के साथ जीना चाहते हैं हम टैक्स पेयर बनना चाहते हैं अमीरों के टैक्स पर अनाज,बिजली, पानी या बेरोजगारी भत्ता नहीं चाहते यदि हमारे सासदों और विधायकों को लाखों रुपए वेतन और विधायकों को लाखों रुपए वेतन और भत्ते मिल सकते हैं तो हमारे वोटरों को सम्मानजनक रोजगार क्यों नहीं..!!आगे कहा कि देश में बहुत से कानून बने हैं लेकिन सम्मान से जीवन जीने के लिए सबसे जरूरी रोजगार पर मौलिक अधिकार कानून नहीं बनाया गया,कानून बनाने का काम संसद का है देश के बेरोजगारों और उनके परिजनों की मांग है कि रोजगार मौलिक अधिकार बने, अब हम देश की संसद से रोजगार को मौलिक अधिकार बनाने की मांग करते हैं

 

 

 

About Post Author