ई रिक्शा पर आरटीओ की कार्रवाई, नौ टीमों ने करा चालान और सीज

उत्तराखंड, देहरादून : शहर में यातायात का दबाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में यातायात को शुचारु रखने के लिए शहर के मुख्य मार्गों से इतर ई रिक्शा को संचालित करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन ई रिक्शा संचालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में आरटीओ ने इनपर शिकंजा कसने को लेकर कार्रवाई करी। आरटीओ ने नौ टीमों को गठित कर शहरभर के मुख्य मार्गों में ई रिक्शा पर कार्रवाई करी। जिसमें 27 ई रिक्शा को सीज किया गया, साथ ही 106 के विरूद्ध चालान की कार्रवाई की गयी।

शहर के मुख्य मागों पर प्रतिबंधित हैं ई रिक्शा

यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने और जाम जैसी स्थितियों से निपटने को लेकर ई रिक्शा को शहर के मुख्य मार्गों पर प्रतिबंध किया गया है। लेकिन इसके बावजूद ई रिक्शा चालक अपनी मनमानी से बाज नहीं आते और शहर के मुख्य मार्गों पर ई रिक्शा दौड़ाते हुए दिख जाते हैं। बीते दिन आरटीओ देहरादून ने इनपर कार्रवाई करने को लेकर नौ प्रवर्तन टीमें गठित करों जिन्होंने शहर भर में ऐसे ई रिक्शा संचालकों पर कार्रवाई करी जो धडल्ले से ई रिक्शा को शहर के मुख्य मार्गों पर दौड़ा रहे थे। आरटीओ प्रवर्तन शिलेश तिवारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान कई ई रिक्शा ऐसे पाये गये, जो बिना टैक्स और फिटनेस के संचालित हो रहे थे। साथ ही ऐसे भी थे, जिन चालकों के पास लाइसेंस भी नहीं था। इन्हें सीज कर दिया गया है।

About Post Author