उफनता नाला ले डूबा युवक को, नाला पार करते समय हुआ हादसा

उत्तराखंड, देहरादून : मानसून की बारिस से जगह-जगह दुर्घनाएं आए दिन हो रही हैं। बीते दिन राजधानी में आधे दिन मौसम ठीक रहा लेकिन दोपहर में तेज बारिस होने लगी जिससे सड़के पानी से लबालब रहीं साथ ही नाले भी उफान पर आ गये। ऐसे में एक हादसा हो गया। एक व्यक्ति नाला पार करने के दौरान अनियंत्रित होकर गिर गया। सूचना मिलने पर पुलिस वह एसडीआरएफ की टीमें वहां पहुंची लेकिन व्यक्ति का कोई पता नहीं चला। ऐसे में नाले में काफी दूरी तक तलाश करने पर भी शिव नहीं मिल सका।

 

नाले पर बनी पुलिया से फिसला व्यक्ति

मामला बीते दिन उस समय का है। घटना के सम्बन्ध में रायपुर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि शांति विहार में एक युवक रोहित अपनी मां से मिलने जा रहा था। तेज बारिस होने के कारण नाला उफान पर था, वह नाला पार कर रहा था। इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा। सूचना मिलन पर मौके पर रायपुर पुलिस व एसडीआरएफ की टीमों ने पूने नाले में रिस्पना पुल से लेकर दूधली तक तलाश करी । लेकिन रोहित का कोई पता नहीं चला। भारी बारिस के कारण नाला भी उफान पर था जिससे रोहित की तलाश करने में भी परेशानी हुई।

About Post Author