आपदा प्रभावितों को राहत, मिले तीन-तीन लाख रुपये

उत्तराखंड/देहरादून : बीते वर्ष अगस्त माह में भारी वर्षा और बादल फटने देहरादून के रायपुर क्षेत्र में सौंग नदी में बाढ़ आने से कई लोग प्रभावित हुए थे। जिसके बाद लगातार राहत और बचाव कार्य किये गये। आज भी लोग इससे उभर नहीं पाये हैं। और उन्हे राहत की दरकार है। बीते रविवार आपदा प्रभावितों का हाल जानने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मालदेवता पहुंचे और राहत कार्यों और पुननिर्माण का जायजा लिया साथ ही आपदा प्रभावितों से उनका हाल भी जाना। मुख्यमंत्री धामी ने प्रभावित 13 परिवारों को तीन-तीन लाख रूपये के चेक भी बांटे इसके साथ ही अधिकारियों को क्षेत्र का जायजा कर निर्माण और राहत कार्यों में तेजी लाने को कहा।

 

किया राहत कार्यों का निरीक्षण, कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा से प्रभावित रायपुर क्षेत्र के मालदेवता में निरीक्षण कर लोगों का हाल जाना। साथ ही अधिकारियों को निर्देश भी जारी किये कि वह राहत कार्यों में तेजी लाये। इसके साथ ही कहा कि क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया जाए कि सरकार उनको राहत पहुंचाने के निरंतर प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान क्यारा धनोल्टी मोटर मार्ग के अवशेष मोटर मार्ग के जल्द निर्माण का भी आश्वासन दिया। साथ ही लालपुला- सिला-मोलधार- सुवाखोली मोटर मार्ग के निर्माण को लेकर भी केन्द्रीय सड़क निधि के अन्तर्गत प्रस्ताव भेजेगी।

About Post Author