केन्द्रीय बजट की छाप धामी सरकार के साथ

गैरसैंण। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार  15 मार्च को विधानसभा परिसर गैरसैंण में अपना बजट पेश करने जा रही है। धामी सरकार का ये बजट वित्तीय वर्ष 2023 और 2024 के विकास की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

रविवार को सीएम धामी ने भरारी सैण विधानसभा परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस प्रकार पीएम मोदी ने देश की 140 करोड़ की भावनाओं के अनुरूप केन्द्रीय आम बजट तैयार किया। ठीक उसी के अनुरूप राज्य सरकार भी अपना आम बजट लाने जा रही है। सीएम का कहना है कि  बजट का मुख्य फोकस महिला सशक्तिकरण और रोजगार पर रहेगा। उनका कहना है कि राज्य का बजट राज्य की भावनाओं के अनुरूप ही तय किया गया है। वही इस बजट में प्रदेश के एक करोड़ 25 लाख भाई बहनों  की उम्मीद के अनुरूप ही बजट मे प्रावधान किये गये है। वही कांग्रेस के विधानसभा घेराव पर तंज कसते हुए धामी ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह मुद्रा विहीन है। और विपक्ष के पास सिवाय जुमलेबाजी के कुछ नही रह गया है।

About Post Author