देहरादून| मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में छह नए पुलिस थाने और 20 चौकियों का उद्घाटन किया। सोमवार को नारायणबगड़ चौकी में नारायणबगड़ के ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि थराली के उपजिलाधिकारी रविंद्र जुवांठा ने शिलापट्ट का रिबन काटकर उद्घाटन किया। उनका कहना था की सरकार राजस्व क्षेत्रों को सुरक्षित करने के लिए पुलिस के अधीन करने जा रही है। सोमवार को वर्चुअल माध्यम से सीएम ने इस थानों और चौकियों का शुभारम्भ किया। छह थानों में 661 और 20 चौकियों में 696 ग्राम शामिल है। इससे पहले यह सब क्षेत्र राजस्व पुलिस के अधीन थे। राज्य सरकार का कहना है कि विकास और व्यवस्था में परिवर्तन के साथ इन राज्य के क्षेत्रों में राजस्व पुलिस की जगह पर नियमित पुलिस की आवश्यकता पढ़ रही है इसलिए चरणबद्ध तरीके से यह सब व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री का कहना है की पुलिस व्यवस्था राज्य की कानून व्यवस्था का शीशा होती है। लोगों की सुरक्षा और कानून की व्यवस्था को बनाए रखना पुलिस की ही जिम्मेदारी होती है। धामी जी का कहना है की व्यवस्था को सुधारने की हमेशा गुंजाइश होती है और इस दिशा में उत्तराखंड पुलिस को बिना रुके कार्य करना होगा। धामी जी का कहना है की पुलिस अफसरों को अपने नियमित कार्यों के अलावा लोगों से भी जुड़े विषयों पर भी काम करना होगा। राज्य सरकार उत्तराखंड को 2025 तक बिल्कुल ड्रग्स फ्री राज्य बनाना चाहती है और साथ ही उत्तराखंड पुलिस को सामाजिक सरोकरों पर भी लगातार कार्य करना होगा। उद्घाटन के समय विधायक शैलारानी रावत, रेनू बिष्ट, सुरेश सिंह चौहान, अपर मुख्य सचिव राधा रतुड़ी, पुलिस महानिदेशंक अशोक कुमार के साथ और भी काफी लोग वहा शामिल थे।
जाम की स्थिति में बहुत मददगार होगी उत्तराखंड पुलिस
प्रदेश में जिन क्षेत्रों में पुलिस चौकी खुली है उधर पर्यटक स्थलों पर कानून मजबूत होगा और दूसरी और सीजन में जम की स्थिति से भी लोगों को काफी निजात मिलेगी और साथ ही पर्यटक स्थलों पर काफी शांति रहेगी और अगर कोई भी इस व्यवस्था को बिगाड़ने वाला होगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।