स्मार्ट सिटी की स्थिति हुई ख़राब

देहरादून-  केन्द्र की मोदी सरकार ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत देशभर में 100 स्मार्ट सिटी बनाने का लक्ष्य रखा है। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत उत्तराखंड के देहरादून को भी स्मार्ट बनाने का लक्ष्य रखा है।
वहीं राजपुर रोड के विधायक खजानदास ने रविवार को देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यो का निरीक्षण किया। विधायक ने इस दौरान ठप्प और अधूरे कार्यों को लेकर  स्मार्ट सिटी लोनिवि,सिंचाई विभाग के साथ ही स्मार्ट सिटी से संबंधित अन्य विभागों के अधिकारियों पर गहरी नाराजगी जताई।
विधायक ने अधिकारियों और ठेकेदारों को फटकार लगाते हुए कहा कि आखिर आप लोग करना क्या चाहते है? स्मार्ट सिटी के नाम पर शहर की मुख्य सड़कों पर दोनों तरफ खुदाई कर दी गई है।

शहर की मुख्य सड़कों- राजपुर रोड,ईसी रोड,चकराता रोड पर आधे- अधूरे पड़े कामों को लेकर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। उनका कहना है कि शहर की सड़कों पर जगह- जगह मलबा बिखरा पड़ा है साथ ही अगर बरसात से पहले तय समय सीमा के अंतर्गत स्मार्ट सिटी के कामों को पूरा नहीं किया गया तो ठेकेदारों के साथ ही अधिकारियों को भी जनता के विरोध का सामना करना पडे़गा। निरीक्षण के दौरान व्यापारियों ने भी विधायक के सामने धीमी गति से चल रहे कामों को लेकर नाराजगी प्रकट की। उन्होनें कहा कि पूर्व में काम कर रही कंपनियों को हटाकर नए सिरे से सारे टेंडर कराए गए लेकिन इसके बावजूद भी शहर की स्थिति दिनों- दिन बदतर होती जा रही है।

About Post Author