नशे के सौदागर बेच रहे प्रतिबंधित कैप्सूल, टैबलेट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड /देहरादून : उत्तराखण्ड में बीते कुछ समय से नशे का कारोबार फल फूल रहे हैं। जिससे राज्य के युवा लगातार नशे की गिरफ्त में धंसते जा रहे हैं, अपना व अपने परिवार का भविष्य भी बरबाद कर रहे हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन लगातार नशे के इन सौदागरों पर सिकंजा कस रहा है, और नशे के सौदागरों को  सलाखों के पीछे डाल रहा है। इसी अभियान के तहत नौजवानों को नशे के कैप्सूल और टैब्लेट सप्लाई करने वाले दो भाइयों को पुलिस ने गिरफतार किया है। जिनसे लगभग 66 हजार नशे के कैप्सूल और टैबलेट भी बरामद किये गये।

 

पिछले दस साल से कर रहे थे नशे का कारोबार

मामला देहरादून के प्रेमनगर का है, जहां दो भाई दस साल से प्रतिबंधित नशे की कैप्सूल और टैबलेट को अपने मेडिकल स्टोर से  सप्लाई करते थे। मामले के सम्बन्ध में वरिष्ट पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रेमनगर थानाध्यक्ष को पीडी भटट को किसी से सूचना मिली कि सुद्दोवाला  चौक के नजदीक एक दवाई की दुकान में प्रतिबंधित दवा धडल्ले से सप्लाई हो रही है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच दबिस दी तो मामले को सही पाया गया। दुकान की तलाशी लेने पर नशे के 11400 टेबलेट और 54448 कैप्सूल पाये गये, जिसे पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया। दोनो आरोपित भाइयो कृष्ण कुमार और विनय कुमार को भी गिरफ्तार  कर दिया गया है। मामले में एक डिस्ट्रीब्यूटर की भी भूमिका सामने आयी है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा। इस उपलब्धि के लिए आईजी गढ़वाल करन नगन्याल और एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने पुलिस टीम को बतौर इनाम 60 हजार रूपए दिए।

About Post Author