नशा मुक्ति केन्द्र में मरीज की बिगड़ी तबीयत, मौत

देहरादूनः राजधानी देहरादून में एक मामला सामने आया है जिसमें नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती नशे के आदी युुवक की तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गयी। आक्रोशित परिजनों ने नशा मुक्ति केन्द्र के संचालक व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। दरअसल मामला देहरादून के बडोवाला का है। जहां नई जिंदगी नशा मुक्ति केन्द्र में ज्वालापुर हरिद्वार का रहने वाला मुआज अली को नशा छुड़वाने के लिए भर्ती कराया गया। भर्ती के लिए मुआज अली के भाई शफाअत ने नशा मुक्ति केन्द्र के मालिक के पास रूपये जमा करवाये। भर्ती करवाने के करीब एक हफते बाद उन्हे केन्द्र से फोन आया कि भर्ती मुआज की तबीयत खराब है। जिसके बाद शफाअत ने नशा मुक्ति केन्द्र के मालिक को फोन किया लेकिन उसका फोन नहीं उठाया गया। उसके कुछ देर बाद केन्द्र के मालिक ने फोन करके बताया कि मुआज की मृत्यु हो गयी है। मौत की सूचना मिलते ही परिजन तुरन्त अस्पताल पहुंचे। मृतक मुआज के परिजनों ने जब इस बारे में केन्द्र मालिक के पिता से पूछा तो उनसे गाली गलौज की गयी। मामले के संम्बन्ध मेें इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि पुलिस ने मालिक सहित पांच आरोपितों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसमें नशा मुक्ति केन्द्र के मालिक शुभम भट्ट, उसके पिता साथ ही केन्द्र के कार्यरत कर्मचारी मयंक मनीष व अतुल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

About Post Author