उत्तराखंड, देहरादून : बीती रात दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक बच्ची की मौत से हड़कंप मच गया। बच्ची की मौत पर परिवारजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। परिजनों का कहना है कि अस्पताल की ओर से घोर लापरवाही बरती गई। जिससे बच्ची की मौत हो गई। उन्होंने डॉक्टरों को सस्पेंड करने और आपराधिक कार्रवाई करने की मांग करी। बच्ची के पिता का कहना है कि वह देर रात लगभग 11:00 बजे बच्ची को अस्पताल ले आए थे। जहां पर बच्ची को गलत इंजेक्शन दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई। वही मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शीयों का कहना है कि इसमें स्टाफ की पूरी लापरवाही है और यह स्पष्ट तौर पर हत्या का मामला है। जिसके लिए दोषियों को कड़ी सजा होनी चाहिए।
गलत दवा देने की बात गलत
वही दून अस्पताल के सीएमएस अनुराग अग्रवाल ने बताया कि रात करीब 11:30 बजे बच्ची को इमरजेंसी में लाया गया। बच्ची की हालत बहुत गंभीर थी जिस कारण उसको दुर्भाग्यवश बचाया नहीं जा सका। कुछ डेंगू के हेमरेज शौक और हेमरेजिक फीवर के मामले में पेशेंट को बचाना संभव नहीं हो पाता। हमने बच्ची को दी जाने वाली मेडिसिन की जांच भी की है जिससे यह पुष्टि नहीं होती कि गलत दवा देने से बच्ची की मौत हुई है।