उत्तराखंड : राज्य की वीरांगना रही तीलू रौतेली के सम्मान में हर वर्ष प्रदेश की महिलाओं को तीलू रौतेली अवार्ड दिया जाता है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह पुरस्कार दिया जाना है। जिसके लिए आवेदन मांगे गए थे। इस वर्ष इसके लिए आवेदन की तिथि को 12 जुलाई रखी। लेकिन अब इस तिथी को माहिला सशक्तीकरण और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के निर्देश पर बढ़ा दिया गया है।
विभागीय समीक्षा में दिये निर्देश
बीते दिन महिला सशक्तीकरण और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने देहरादून स्थित विधानसभा में विभाग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के कुछ जिलों से आवेदन प्राप्त न होने के चलते महिलाओं को बेहतर कार्य के लिए दिए जाने वाले तीलू रौतेली पुरस्कार की तिथी को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। पूर्व में इसके लिए आवेदन की तिथी 12 जुलाई रखी गयी थी, जिसे बढ़ाकर अब 17 जुलाई कर दिया गया है। उन्होने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है कि कोई भी पात्र महिला, युवती इसके आवेदन से वंचित न रहे। क्योंकि यह महिलाओं के सम्मान और सशक्तीकरण की दिशा में यह एक बेहतर प्रयास है। इस दौरान उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रदेश में करीब पचास प्रतिशत आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को ताजा पोष्टिक भोजन मुहैया करवाने के लिए रसोई गैस कनेक्शन दिए जाएं। इसको यथाशीघ्र करने के निर्देश भी दिए। I