उत्तराखंड के चार जिलों में बनेगा साइकिल ट्रेक- सीएम धामी

उत्तराखंड-  उत्तराखंड पर्यावरण की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण प्रदेश है। यहां वन एवं वन्य जीवों की भरमार है। प्रदेश के इसी अस्तित्व को बनाए रखने को लेकर सरकार भी लगातार प्रयास कर रही है। इसी को लेकर बीते दिन विश्व पर्यावरण दिवस के मोके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है और घोषणा करते समय उन्होनें कहा कि प्रदेश के चार जिलों में साइकिल ट्रैक बनाए जाएंगे। इन कजर जिलों में हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल ओर उधमसिंग नगर हैं। इसके लिए 50-50 किलोमीटर के साइकिल ट्रैक बनाए जाएंगे।

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर किया पौधारोपण

बीते दिन विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंत्री सुबोध उनियाल के साथ मुख्यमंत्री आवास के समीप पौधरोपण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूलों के छात्रों को जूट के बैग भी वितरित किए साथ ही यह घोषणा भी कि प्रदेश के जिलों में साइकिल के ट्रैक बनाए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नदियों के जीवन के लिए स्प्रिंग एंड रिवर रिज्यूवेशन बोर्ड को गठित किया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए हमें गांवो कि स्वच्छता पर भी अपना ध्यान देना होगा। इसको प्रोत्साहन देने के लिए उन्होंने कहा कि जो ग्राम पंचायत स्वच्छता में अपना प्रदर्शन बेहतर करेगी, उसको पुरस्कार दिया जायेगा। मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियो के साथ वर्चुअल बैठक में निर्देश दिए कि वह पर्यावरण के संरक्षण को लेकर गांव- गांव में जन जागरूकता अभियान चलाए।

About Post Author