उत्तराखंड,देहरादून : मामले के सम्बन्ध में एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि रायपुर क्षेत्र में एक चोरी की घटना हुई थी। जिसके सम्बन्ध में पीडित मीनू गोयल ने शिकायत करी थी कि उनके घर में कुछ ज्वैलरी और नकदी चोरी हुई है और इसी सम्बन्ध में पहले एक अभियुक्त की गिरफ़्तारी की गयी थी। जिसके पास से दो करोड़ साठ लाख रुपये बरामद किये गये थे और एक अभियुक्त धीरज फरार चल रहा था। उसी की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस की टीम प्रयास कर रही थी। इसी क्रम में धीरज के पिता, भूदेव को गिरफ्तार किया गया है। जिसने पास से चोरी किए गए 48 लाख रुपये बरामद किये गये हैं। इसके साथ जो फरार अभियुक्त है उसको भी गिरफ्तार करने का प्रयास चल रहा है।
अभियुक्त का भाई दिल्ली पुलिस में है
फरार अभियुक्त धीरज का भाई नीरज दिल्ली पुलिस में है। उसी के घर से पैसे अभियुक्त ले जा रहा था। उसकी चोरी की घटना में क्या सहभागिता है, उसकी भी विवेचना पुलिस द्वारा की जा रही है। एक अभियुक्त फरार चल रहा है तो अभी और भी रिकवरी होगी। लेकिन अभी तक शिकायतकर्ता द्वारा कोई तय रकम नहीं बताई गई है।इसलिए कितने रकम की रिकवरी होनी है यह अभी ज्ञात नहीं है।