कार सवार पर्यटकों की दबंगई, दोपहिया चालक को पीटा

उत्तराखंड, देहरादून : उत्तराखंड पहाड़ी पर्यटन प्रदेश होने के कारण क्या आए दिन बाहरी राज्यों से पर्यटक आते रहते हैं। खासकर पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश और हरियाणा से पर्यटकों की भरमार रहती है। लेकिन इन पर्यटकों की स्थानीय लोगों के साथ अक्सर झड़प देखने को मिलती है। बीते दिन राजधानी में ऐसा ही मामला देखने को आया जहां एक दोपहिया वाहन चालक ने बीच सड़क पर खड़ी हरियाणा के पर्यटकों को कार हटाने को बोला तो उन्होंने दबंगई दिखाते हुए दो पहिया चालक को पीट दिया।

 

गुस्साए लोगों ने लगाया जाम 

घटना में दोपहिया वाहन चालक विक्रम सजवान अपने बच्चों को स्कूल से लाने के लिए निकला था। जब उसके द्वारा गाँधी चौक के पास, बीच रास्ते पर खड़ी कार को हटाने के लिए बोला गया तो पर्यटकों ने उसकी पिटाई कर दी। इससे स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। और मौके पर भीड़ एकत्र हो गई है। दुपहिया वाहन चालक की मारपीट से आक्रोशित कुछ लोगों ने पर्यटकों को भी पीटना शुरू कर दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि गांधी चौक के पास खड़े पुलिस कर्मियों ने मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं किया। इससे गुस्साए लोगों ने गांधी चौक पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने मामले को शांत करवाया और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। देर रात तक कोतवाली में दोनों पक्षों कार सवार हरियाणा के पर्यटक और तो पहिया वाहन चालक विक्रम सजवान को समझाकर समझौता करवा दिया गया।

 

About Post Author