देहरादून– अगर आप देहरादून जिले के किसी भी क्षेत्र में रहते हैं और आपके मन में भी गरीब और असहाय लोगों की सेवा का भाव है और आप किताबें और दवाईयां दान करना चाहते है तो अब आपकी ये इच्छा भी पूरी होने वाली है। देहरादून जिला प्रशासन भी इसके लिए एक मुहिम चलाने जा रही हैै।
देहरादून कि जिलाधिकारी सोनिका की पहल पर शहर में कुछ ऐसी जगह चिन्हित की गई है| जहां पर लोग अपने उपयोग में न आने वाली किताब और दवाइयों को दान कर सकते है।
उनका कहना है कि पुरानी किताब और दवाई गरीब और जरूरतमंद लोगों को दान कर हम उनकी बहुत बडी मदद कर सकते है।
वही दान की गई किताबें और दवाई को जरूरतों लोगों तक पहुंचाने के लिए उनके और देहरादून जिला प्रशासन के नेतृत्व में एक टीम काम करेगी। जो टीम दवाई और पुस्तकों को एकत्रित कर ऐसे लोगों तक पहुंचाने का काम करेगी जिन्हें उनकी सख्त जरूरत है।
जिलाधिकारी ने जिले वासियों से अपील की है कि लोग अधिक से अधिक संख्या में इस मुहिम से जुड़कर इसे सफल बनाए।
वही इससे पूर्व जिलाधिकारी दून ने सदिर्यो के कपडे आदि जरूरतमंद लोगों को दान करने के लिए मुहिम चलाई थी जो अभियान काफी सफल रहा।