हरिद्वार, पूरा देश आज होली के रंग में रंगा हुआ है हर कोई रंग गुलाल के साथ फूलों की होली खेल रहे हैं। योग गुरु बाबा रामदेव ने भी पतंजलि योगपीठ के सन्यासियों के साथ जमकर रंग गुलाल और फूलों की होली हरिद्वार गंगा तट पर खेली बाबा रामदेव ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि लोग योग के रंग में भक्ति के रंग में और देश भक्ति के रंग में रंगे रहे इससे हर दिन होली और दिवाली ही रहती है। होली सभी के मिलन का पर्व है। इसके माध्यम से हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब देश के रंग में रंग जाते हैं। शक्तिशाली भारत तभी बनेगा जब हम मिलजुलकर राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगकर समर्थ भारत बनाने की ओर कार्य करेंगे। बाबा रामदेव ने कहा कि होली के इस पावन पर्व पर हमारा संकल्प है कि हम भारत को आर्थिक गुलामी दरिद्रता शिक्षा और चिकित्सा की गुलामी से मुक्त करके देश के लोगों के सहयोग से देश को विश्व गुरु बनाएंगे।
बाबा रामदेव ने खेली जमकर होली देश को विश्व गुरु बनाने का लिया संकल्प@PypAyurved #ramdev #babaramdev #HoliFestival #Holi2023 pic.twitter.com/5wz5yOQcyu
— Knews (@Knewsindia) March 8, 2023