आयुष्मान योजना में गड़बड़ी पर कालिंदी अस्पताल को जारी नोटिस, होगा ब्लैक लिस्ट

देहरादून, आयुष्मान योजना गरीब लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है, जिससे गरीब लोग इस कार्ड के माध्यम से अपना व अपने परिवार का इलाज मुफ्त करा सकते हैं। लेकिन कुछ अस्पताल इसमें भी गड़बड़ी करते पाए गये। इन्हीं में से एक अस्पताल है देहरादून के विकासनगर में स्थित कालिंदी अस्पताल जिसपर योजना से जुड़े फर्जीवाड़े का आरोप लगा है। इसे अब ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी चल रही है। इसे लेकर अस्पताल प्रबंधन को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने नोटिस भी जारी किया है। इस नोटिस में पांच दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है। नोटिस का जवाब न देने की स्थिति में उसपर कार्यवाही की जाएगी।
अस्पताल ने भेजे क्लेम के फर्जी दस्तावेज
मामला देहरादून के विकासनगर का है, जहां कालिंदी अस्पताल पर आरोप है कि उसने आयुष्मान योजना के नाम पर जो क्लेम मांगा उसमें जिस डॉक्टर के हस्ताक्षर थे, वह यूरोलोजिस्ट अस्पताल पर कार्यरत ही नहीं हैं। जिसके बाद अस्पताल को आयुष्मान योजना से ब्लैकलिस्ट कर दिया गया और सूचिबद्वता समाप्त कर दी। बीते दिनों भी अस्पताल के 150 से ज्यादा क्लेम निरस्त किये गये। इसके अलावा जिन्होंने मरीजों को एनेस्थीसिया दिया उसमें अयोग्य और अपात्र डिप्लोमाधारी थे। जो मरीजों के साथ गंभीर लापरवाही ही नहीं बल्कि आपराधिक श्रेणी का भी है। अस्पताल के बाबत राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष डीके कोटिया ने कहा कि योजना के नाम पर फर्जी क्लेम करने के चलते अब इसे ब्लैक लिस्ट कर कार्रवाई की जायेगी।

About Post Author