कार सवार युवकों ने इलेक्ट्रिक बस चालक पर किया जानलेवा हमला

उत्तराखंड, देहरादून : शहर में चल रही इलेक्ट्रिक बस के चालक और परिचालक से मारपीट कर कार चालक युवक फरार हो गये। मामला बीते तीन अगस्त का है, इलेक्ट्रिक बस सहस्त्रधारा रोड से गुजर रही थी इतने में एक कार से उसकी किनारा लग गया। जिसपर कार सवार युवक बाहर निकले और बस चालक को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान बस चालक के सिर पर भी वार किया गया, जिससे वह घायल हो गया। बीच बचाव में आए संचालक से भी मारपीट करी गयी। इस पर उन युवकों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया। लेकिन पुलिस द्वारा मामूली मारपीट कर युवकों का चालान कर उन्हें छोड़ दिया गया। ऐसे में शहर में संचालित सभी इलेक्ट्रिक बस संचालकों और चालकों ने बीते दिन हड़ताल शुरू कर बसों के संचालन को रोक, पुलिस से आरोपितों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग करी है।

 

शहर में बसों के संचालन को रोका, पुलिस पर मामूली धाराओं में मामला दर्ज करने का आरोप

इलेक्ट्रिक बस चालक और परिचालकों ने बीते दिन हड़ताल कर शहर में बसों के संचालन को बंद रखा। सभी चालक और परिचालकों का कहना है कि आरोपित युवकों का भाजपा से लिंक होने के कारण उनपर किसी भी प्रकार की ठोस कार्रवाई करने से पुलिस बच रही है। जिसके चलते मामूली धाराओं में केस दर्ज कर युवकों से मामूली जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया है। सभी चालक और परिचालकों का कहना है कि जब तक पुलिस आरोपितों के खिलाफ कठोर धाराओं में मामला दर्ज नहीं करती तब तक वे हड़ताल पर ही रहेंगे। साथ ही बसों का संचालन भी ठप रहेगा।

About Post Author