उत्तराखंड : बीते वर्ष साल 2022 में देवभूमि में हुए जघन्य अपराध जिसमें पहाड़ की बेटी अंकिता की हत्या कर दी गयी थी। यह मामला अब अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में चल रहा है। जहां से अंकिता को इंसाफ मिलेगा। मामले में न्यायालय की कार्यवाही में साइबर विशेषज्ञ पुलिस उपनिरीक्षक की गवाही को दर्ज किया गया। लेकिन गवाही दर्ज करने के दौरान मामले में अहम गवाह रहे पुष्पदीप के अदालत में उपस्थित न होने के कारण उनकी गवाही नहीं हो सकी। इस मामले की अगली सुनवाई अब 17 जुलाई को होनी है।
मामले में आरोपितों के मोबाइल नम्बरों की कॉल डिटेल का किया विश्लेषण
आपको बता दें कि बीते साल सितम्बर माह में ऋषिकेश में स्थित वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्सनिस्ट के पद पर कार्य करने और पौड़ी जिले की रहने वाली अंकिता भण्डारी की नदी में डुबोकर हत्या कर दी गयी थी हत्या के आरोप में रिसार्ट मालिक भाजपा नेता के बेटा पुलकित आर्या उनके साथी सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया गया था। मामला अब न्यायालय में है। बीते दिन मामले के सम्बन्ध में सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता जितेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि न्यायालय में साइबर विशेषज्ञ पुलिस उपनिरीक्षक ओमकांत भूषण ने गवाही के दौरान बताया कि मृतका अंकिता और आरोपितों के मोबाइल की कॉल डिटेल की सीडीआर और आइपीडीआर का विश्लेशण किया गया। कॉल लोकेशन में पाया गया कि मृतक युवती के मोबाइल की अंतिम लोकेशन रात करीब 9:50 पर पशुलोक टॉवर के समीप पायी गयी। वहीं आरोपितों की लोकेशन करीब रात दस बजे गंगभोगपुर टॉवर क्षेत्र के नजदीक पायी गयी।