देहरादून, आज के तकनीकी के युग में सभी जटिल कार्यों को आसानी से किया जा सकता है। सरकार भी लगातार अपने कार्यों में पारदर्शिता के साथ ही जन सेवाओं से जुड़े कार्यों को और आसान बनाने की दिशा में प्रयासरत है। इसे लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सभी जन सेवाएं एक प्लेटफार्म में मिलनी चाहिए जिससे आमजन को सुविधा हो। इसके साथ ही सभी विभागों को यह निर्देश भी दिए गये हैं कि अंब्रेला के अन्तर्गत सभी जन सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाए।
सचिवालय में विभाग की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
बीते दिन सचिवालय में सशक्त उत्तराखण्ड का लक्ष्य 2025 तक पूरा करने को लेकर आइटीडीए और उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सीएम धामी ने कहा कि सेवा के अधिकार का और अधिक विस्तार किया जाए, उसमें और अधिक जन सेवाओं को जोड़ा जाए। साथ ही तकनीक के माध्यम से जन सेवाओं को तेज गति से लोगों तक पहुंचाया जाए। उच्च शिक्षा और तकनीकि शिक्षा विभाग को आपस में समन्वय स्थापित कर युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के साथ ही उनका कौशल विकाश भी किया जाए। कमजोर मोबाइल कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को सुधारा जाए।