उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट, उत्तराखंड में दिसंबर महीने में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को सफल बनाने के लिए सीएम पुष्कर सिहं धामी पूरी कोशिश में लगे हुए हैं। राज्य में ज्यादा से ज्यादा निवेश आ सके, इसके लिए धामी प्रयास कर रहे हैं। इसी के तहत उत्तराखंड में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी का पांच दिवसीय ब्रिटेन दौरा संपन्न हो गया है….मुख्यमंत्री के वापस उत्तराखंड पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सीएम धामी का भव्य स्वागत किया है। फूल मालाओं और आतिशबाजी के साथ करोड़ों रुपए के एमओयू साईन होने की खुश मनाई गई….आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के ब्रिटेन दौरे के दौरान 12500 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू साईन हुए हैं…..वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भव्य स्वागत के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दिसंबर माह में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट ऐतिहासिक होगी….बड़ी संख्या में निवेशक राज्य में निवेश करेंगे….सरकार को अबतक 20 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। ज्यादा से ज्यादा निवेश होने से राज्य का विकास होगा… राज्य के युवाओं को रोजगार मिल सकेगा….वहीं कांग्रेस ने सरकार को 2018 में हुई इंवेस्टर्स समिट की याद दिलाते हुए कहा कि ये एमओयू 2018 वाले ना हो….जिसमें निवेश कुछ हुआ नहीं और सरकार जश्न ही मनाती रह गई…इतना ही नहीं कांग्रेस का कहना है कि अभी जश्न मनाने का समय नहीं है क्योंकि निवेश अभी धरातल पर नहीं उतरा है…और सरकार के ढ़ाई लाख करोड़ के लक्ष्य के सामने 10 प्रतिशत के भी निवेश के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर नहीं हुए हैं….
उत्तराखंड में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी का पांच दिवसीय ब्रिटेन दौरा संपन्न हो गया है….मुख्यमंत्री के वापस उत्तराखंड पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सीएम धामी का भव्य स्वागत किया है। फूल मालाओं और आतिशबाजी के साथ करोड़ों रुपए के एमओयू साईन होने की खुश मनाई गई….आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के ब्रिटेन दौरे के दौरान 12500 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू साईन हुए हैं…..वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भव्य स्वागत के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दिसंबर माह में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट ऐतिहासिक होगी….बड़ी संख्या में निवेशक राज्य में निवेश करेंगे…. सरकार को अबतक 20 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। ज्यादा से ज्यादा निवेश होने से राज्य का विकास होगा… राज्य के युवाओं को रोजगार मिल सकेगा….
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के ब्रिटेन दौरे के दौरान साढ़े 12 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू साईन हुए हैं…. निवेश आने से खासकर पर्यटन सेक्टर और निर्माण सेक्टर में बूम आने की उम्मीद है। वहीं लंदन से लौटने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी अब पांच अक्तूबर से फिर विदेश भ्रमण की तैयारियों में लगे हुए हैं….प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री सिंगापुर और ताइवान के भ्रमण पर रहेंगे। मुख्यमंत्री निवेशकों को उत्तराखंड में निवेश का न्योता देंगे। और इसके बाद 16 अक्तूबर से दुबई के दौरे पर रहेंगे। सीएम इन दोनों देशों में बड़े घरानों के साथ चर्चा करेंगे। इसके बाद 16 से 20 अक्तूबर तक दुबई में रोड शो और निवेशकों संग सम्मेलन भी करेंगे। वहीं कांग्रेस ने सरकार को 2018 में हुई इंवेस्टर्स समिट की याद दिलाते हुए कहा कि 2018 में भी सरकार ने ऐसे वादे किए थे…लेकिन धरातल पर हुआ कुछ नहीं सरकार को चाहिए कि पहले राज्य में निवेश हो युवाओं को रोजगार मिल सके…फिर सरकार की बातों पर भरोसा किया जाएगा
कुल मिलाकर सीएम धामी राज्य में भारी निवेश आए इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। वहीं ब्रिटेन दौरे के दौरान 12500 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू साईन होने से पूरी सरकार उत्साहित है और अब सरकार ने ब्रिटेन के बाद सिंगापुर, ताइवान और दुबई जाने की तैयारी शुरू कर दी है। सवाल ये है कि क्या साढ़े 12 हजार करोड़ से ज्यादा के एमओयू साईन करने से इंवेस्टर्स समिट को सफल मान लिया जाए…..देखना होगा क्या सरकार का ढ़ाई लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य पूरा हो पाएगा