उत्तराखंड : लम्बे समय से नदारद शिक्षकों पर होगी कार्रवाई होगी अनिवार्य |सेवानिवृत्ति राज्य में उन शिक्षकों पर अब कार्रवाई होगी जो लम्बे समय से नदारद रहे हैं या फिर प्रतिनियुक्ति में अन्य राज्यों में तैनाद है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार की जाए। सूची के आधार पर ऐसे शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति प्रदान की जाएगी। साथ ही ऐसे में रिक्त पदों को नये पदों से भरा जाएगा। इसके अलावा ऐसे शिक्षकों को भी इस सूची में शामिल किया जाएगा| जो मानसिक और शारीरिक तौर से सक्षम नहीं है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने यह भी निर्देश दिए कि मानव संपदा पोर्टल जिसमे शिक्षकों की सेवा से सम्बन्धी मामलों का ब्यौरा होगा साथ ही करियर काउसिल पोर्टल भी तैयार करने को कहा।
शिक्षा मंत्री ने बैठक में दिए निर्देश
बीते दिन राज्य के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे शिक्षक जो लम्बे समय से नदारद चल रहे हैं, उनकी एक सूची तैयार की जाए साथ ही ये शिक्षक जो अन्य राज्यों में सेवा दे रहे हैं, जैसे बिहार दिल्ली और यूपी में तैनात है, और प्रतिनियुक्ति में कार्य कर रहे हैं। उनकी एक सूची तैयार की जाए।