सीएमओ ने आभा आईडी बनाने के संबंध में दी जानकारी 

केंद्र सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है इसी के तहत अस्पतालों में मरीजों के रिकॉर्ड्स के लिए आभा आईडी बनाई जाएगी, जिसमें मरीजों के स्वास्थ्य से संबंधित सारे रेकॉर्ड्स होंगे। सीएमओ डॉक्टर संजय जैन अब इसके संबंध में बताते हुए कहा कि हर नागरिक की अपनी एक हेल्थ आईडी होगी। जिसमें उनके स्वास्थ्य से संबंधित सभी डाटा को सुरक्षित रखा जाएगा। 5 वर्ष से ऊपर के सभी की आईडी बनाई जाएगी।

 

लोग स्वयं भी बना सकते हैं, आभा आईडी कार्ड 

जनपद में 24 परसेंट लोगों की आभा आईडी अब तक बन चुकी है। साथ ही इसका हम प्रचार प्रसार भी कर रहे हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसकी सूचना पहुंच सके। उन्होंने बताया कि इस आभा आईडी को लोग स्वयं भी बना सकते हैं। इसके लिए हमने एक गाइड वीडियो जारी किया है, जिसमें आभा आईडी बनाने की पूरी प्रक्रिया बताई गई है। इसके अलावा हमने ब्लॉक लेवल में भी इसका प्लान बनाया हुआ है। इसमें सीएससी सेंटर और सीएचयू में भी लोग अपनी आभा आईडी बनवा सकते हैं।

 

 

About Post Author