कुंजापुरी दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस 70 मीटर नीचे गिरी, बस खाई में गिरी, 5 की मौत, 20 से अधिक घायल, रेस्क्यू में SDRF की 5 टीमें तैनात

डिजिटल डेस्क- उत्तराखंड के टिहरी जिले में रविवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कुंजापुरी मंदिर से लौट रहे गुजरात और दिल्ली के श्रद्धालुओं की बस अचानक अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसा इतना भयानक था कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पांच यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसा हिंडोलाखाल क्षेत्र के पास हुआ। बताया गया कि बस संख्या UK07 PA 1769 में कुल 25 लोग सवार थे। सभी यात्री ऋषिकेश के मुनीकीरेती क्षेत्र के एक आश्रम में रुके हुए थे और सुबह कुंजापुरी मंदिर के दर्शन को गए थे। लौटते समय बस अचानक मोड़ पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

ब्रेक फेल होने की आशंका

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में बस के ब्रेक फेल होने की बात सामने आ रही है। उन्होंने बताया कि चालक ने नियंत्रण खोने के बाद बस सीधे खाई की ओर जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू टीमों को मौके पर भेजा। सेनानायक SDRF अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर SDRF पोस्ट ढालवाला, SDRF पोस्ट कोटि कॉलोनी, SDRF मुख्यालय से कुल पांच टीमों को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया। टीमें खाई में नीचे उतरकर घायलों को निकालने में जुटी रहीं। कई यात्री बस से छिटककर दूर जा गिरे थे, जिन्हें खोजकर सुरक्षित निकाला गया।

5 की मौत, 20 घायल—तीन की हालत गंभीर

टिहरी गढ़वाल के एएसपी जेआर जोशी ने पांच लोगों के मरने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कई यात्री घायल अवस्था में इधर-उधर बिखरे मिले थे। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है। CMO टिहरी श्याम विजय ने बताया कि 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हादसे की खबर सुनते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने भी रेस्क्यू में मदद की। पुलिस ने जगह को घेराबंदी कर कारणों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि बस में तकनीकी खराबी की जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *