उत्तराखंड के कई शहरों में हुई जमकर बर्फबारी   

 

आज उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट ली और बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री ,मसूरी ,चकराता जैसे काफी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद ठंड काफी बढ़ गई है इसके साथ मौसम विभाग ने अगले आने वाले तीन चार दिन काफी ऊंचाई वाले इलाकों में फिर से बर्फबारी का अनुमान लगाया है। केदारनाथ ओर हिमालय की पहाड़ियों पे बीती रात से काफी बर्फबारी हो रही है जिस कारण निचले इलाकों में बारिश होने के कारण ठंड काफी ज्यादा हो गई है। बर्फबारी के बाद बहुत से पर्यटक और स्थानीय लोगों के चेहरे काफी खिल उठे थे। मुनस्यारी में मौसम की पहली बर्फबारी हुई है जिसके बाद यहा तापमान माइनस 4 डिग्री के नीचे चला गया है लेकिन इस बर्फबारी करके स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। उत्तराखंड में अगले चार दिन तक मौसम खराब रहने का अनुमान लगाया जा रहा है 20,21,22 को पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश हो सकती है और 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अनुमान लगाया जा रहा है। पहाड़ों में ज्यादातर उत्तरकाशी, चमोली साथ और भी जिले ज्यादा प्रभावित रहेगे। मौसम विभाग ने अभी कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। देहरादून में शुक्रवार को बादल रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।

About Post Author