उत्तराखंड- UKSSC की भर्ती परीक्षाओं में नकल करने वाले 205 अभ्यर्थियों को किया गया चिह्नित, नहीं दे रहे जांच में सहयोग

उत्तराखंड-  राज्य में सरकारी पदों पर परीक्षा आयोजित कराने वाला उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग में बीते समय हुई भर्ती परीक्षाओं में जमकर धांधली और पेपरलीक का मामला सामने आने के बाद से ही आयोग से भर्ती परीक्षा करवानी बंद कर दी गई थी साथ ही पूरे भर्ती घोटाले प्रकरण की जांच उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने करवाई जा रही है। एसटीएफ ने अब तक मामले में 57 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही 205 नकल करने वाले अभ्यर्थियों को भी चिह्नित कर उन्हें नोटिस जारी किया गया है लेकिन उनकी और से कोई जवाब न आने पर एसआईटी को उनके घरों में जाना पड़ा लेकिन वे वहां भी नहीं मिले। ऐसे में अब एसआईटी ने इन पर सख्त कार्रवाई करने का  निर्णय लिया है।

न दिया नोटिस का जवाब न मिले घर पर 

एसआईटी ने बीते समय वन दरोगा, सचिवालय रक्षक, वीपीडीओ की भर्ती परीक्षाओं में नकल के 205 आरोपितों को चिह्नित किया जिसके बाद इसमें से 45 जो स्नातक स्तर की परीक्षाओं में बैठे थे। उनको नोटिस जारी कर अपना जवाब एसटीएफ के सामने रखने को कहा था लेकिन वे अनुपस्थित रहे। साथ ही जब एसआईटी उनके घर गई तो वे वहां पर भी नहीं मिले ऐसे में अब एसआईटी ने उन पर सख्ती दिखा उनका नाम आरोप पत्र में दर्ज करने का निर्णय लिया है।

About Post Author