आजकल सोशल मीडिया का क्रैज़ सबको इतना है की जिसको देखो वो सोशल मीडिया इस्तेमाल करता है। लोग सोशल मीडिया पर ऊपर उठने के लिए बहुत कुछ करते है लेकिन कभी कभी गलत कदम भी उठा लेते है इसलिए अब स्टंट बाइकिंग करने वाले यूट्यूबर और सोशल मीडिया ब्लॉगर बिल्कुल सवाधान हो जाएं। यदि उन्होंने इस तरह की कोई वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की तो उनको तीन लाख रुपये का जुर्माना भरना होगा। यातायात पुलिस अब इन ब्लॉगर पर लगातार नजर बनाए हुए है ताकि इसको काम किया जा सके। एक सप्ताह के भीतर 10 ऐसे ब्लॉगर को दून पुलिस द्वारा पकड़े गए है और अब उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसपी यातायात अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि सोशल मीडिया पर आजकल ऐसे बहुत से ब्लॉगर हैं जो स्टंट बाइकिंग की वीडियो अपलोड करते हैं और इससे समाज में गलत संदेश जाता है बहुत से बच्चे भी इन सबको करने की कोशिश करते है। इसके लिए यातायात पुलिस ने नई योजना बनाई है और ब्लॉगरों को सीआरपीसी की धाराओं में मुचलका पाबंद किया जाएगा। छह महीने तक उनके ऊपर यह शर्त लागू रहेगी और अगर इतने समय में उन्होंने फिर से वीडियो सोशल मीडिया पर कोई भी वीडियो अपलोड की तो उनके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 110 के तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और इसकी निगरानी करने के लिए छह लोगों की टीम बनाई गई है। इसके अलावा सड़कों पर चेकिंग के लिए सीपीयू और यातायात पुलिस को भी लगाया गया है।