माँ गंगा की शरण में पहुँचे धामी
हरिद्वार- प्रदेश विजय के महाभियान पर निकली बीजेपी अब कर्म के साथ- साथ धर्म पथ पर भी है। नेता नामांकन से पूर्व भगवत शरण में हैं। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक इसी कड़ी में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने नामांकन से दो दिन पूर्व हरिद्वार स्थित पवित्र हर की पैड़ी पर पहुँच कर पूजा अर्चना की। अपनी पूजा के दौरान उन्होने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आगामी चुनाव में जीत की कामना की। इस दौरान उन्होने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुये कहा कि आगामी चुनाव में जनता व माँ गंगा के आशीर्वाद से बीजेपी प्रदेश में पुन: सरकार बनाने जा रही है। उनके साथ वरिष्ठ बीजेपी नेता मदन कौशिक भी मौजूद रहे।
27 को होना है नामांकन
सूत्र बताते हैं कि सीएम धामी आगामी 27 जनवरी को अपना नामांकन करायेंगे। उन्हें बीजेपी ने खटीमा सीट से मैदान में उतारा गया है। इसी सीट पर वो अपनी किस्मत आजमायेंगे। फिलहाल उनके लिये ये चुनाव काफी अहम होने वाला है, क्योंकि राज्य का मुख्यमंत्री बने रहने के लिये उन्हेें हरहाल में ये चुनाव जीतना होगा, लिहाजा विधानसभा का चुनाव उनके लिये बहुत ही निर्णायक होने वाला है।