हर इक भर्ती की होगी जांच,सभी भर्तियों पर होगी सीएम धामी की नजर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की विधानसभा में अब तक की हुई सभी भर्तियों की जांच करवाई जाएगी। धामी जी का कहना है की विधानसभा के स्तर पर भी भर्तियों मे काफी गड़बड़ी की शिकायाते मिली है। विधानसभा एक संवैधानिक संस्था है। वह खुद विधानसभा अध्यक्ष से भर्तियों की जांच के लिए अनुरोध करेंगे और राज्य सरकार इस जांच में अपना पूरा सहयोग करेगी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के उत्तराखंड मे नौकरी माफी सवाल पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा था की मैं इसको रियासती मोड़ नहीं देना चाहता इसलिए जिस भी कालखंड में भर्तियों में घपले हुए है उनकी जांच करवाई जाएगी। जैसे की वर्ष 2015-16 में दरोगा भर्ती,पटवारी घोटाला और भी काफी घोटाले हुए है जिनकी जांच जरूर की होगी। उत्तराखंड मे भर्तियों को लेकर ऐसा सिस्टम बनेगा की आगे आने वाले समय में कोई भी घोटाला या घपले जैसा काम करने की सोचे भी नहीं सकता। विधानसभा के अध्यक्षों ने पिक एंड चूज की नीति अपनाकर अपने नजदीकी लोगों को नौकरी दे दी है। जिसको लेकर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी।