शहीद स्मारक में प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों को SDM ने दिया अल्टिमेटम.. जल्द से जल्द स्मारक खाली करने के दिए निर्देश

देहरादून| उत्तराखंड में इन दिनों ukpsc और uksssc परीक्षा आयोगों ने सुधार की मांग की और साथ ही इसको लेकर काफी जोरदा धरना प्रदर्शन किया। आंदोलनकारी देहरादून के शहीद स्मारक पर धरना कर रहे है। जिला प्रशासन लगातार बेरोजगार आंदोलनकारियों को उठाने के लिए अपील कर रहा है लेकिन वह सब वहां से उठने के लिए राजी ही नहीं है। रविवार  देर रात को एसडीएम ने खुद आंदोलनकारी छात्रों को मनाने की काफी कोशिश की साथ ही उनका कहना था कि यह स्थान आंदोलन के लिए नहीं है और आंदोलनकारियों से अपील भी की इस शहीद स्मारक को जल्द से जल्द खाली कर दे। उनका कहना था कि प्रशासन की तरफ से उनको आंदोलन करने के लिए तीन वैकल्पिक स्थान दिए गए है जहां पर आंदोलनकारी आंदोलन कर सकते है। अगर सभी छात्रों ने प्रशासन की दी सलाह को नहीं माना तो उन पर धारा 144 लगाई जाएगी और उसके बाद जिला प्रशासन की और छात्रों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिससे की काफी युवाओं के आगे का पूरा भविष्य बर्बाद हो सकता है। उत्तराखंड बेरोजगार संघ का कहना है की लोक सेवा चयन आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जितनी भी परीक्षाएं आयोजित की जाती है उन सब में जमकर घोटाला हो रहा है जिस करके सरकारी नौकरी की भर्ती परीक्षाएं निरस्त हो रही है। पुलिस, पटवारी, वन वन क्षेत्राधिकारी, आरओ, एआरओ, पीसीएस वन क्षेत्राधिकारी, आरओ, एआरओ, पीसीएस जे, प्रवक्ता एई, लोअर पीसीएस, अपर पीसीएस, जेई की परीक्षा दे रहे सभी  छात्र अभी भी बेरोजगार घूम रहे है। उनका ये भी कहना है कि ऐसे में आयोगों और परीक्षा नियंत्रकों पर भी सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उत्तराखंड बेरोजगार संघ आयोग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों जज की निगरानी में सीबीआई की जांच की मांग कर रहे है। ukpsc और uksssc परीक्षा आयोगों में सुधार की मांग को लेकर अभ्यर्थी देहरादून के गांधी पार्क में बेरोजगार सन्घ के साथ आंदोलन कर रहे है। इस प्रदर्शन के दौरान बेरोजगार संघ और उम्मीदवारों की पुलिस के साथ तीखी बहस हुई फिर जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को बलपूर्वक वहां से हटाने की पूरी कोशिश की  पेपर लीक व्हिसल ब्लोअर और बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया और बॉबी को हिरासत में भी ले लिया है।

About Post Author