समान नागरिकता लागू करने पर उत्तराखंड सरकार अब और आगे बड़ी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि समिति से अगले दो महीनों रिपोर्ट मिलने की पूरी उम्मीद है। धामी जी का कहना है की समान नागरिक लागू करना प्रदेश के सामने लिया गया एक बड़ा संकलप है। समान नागरिकता लागू करने पर उत्तराखंड सरकार अब और आगे बड़ी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि समिति से अगले दो महीनों रिपोर्ट मिलने की पूरी उम्मीद है। धामी जी का कहना है की समान नागरिक लागू करना प्रदेश के सामने लिया गया एक बड़ा संकलप है और सरकार उसी दिशा मे आगे जा रही है। सरकार ने इसको लागू करने के लिए समिति को 6 महीनों के समय दिया था और यह अपने पूरे तय समय पर ही लागू की जाएगी। उत्तराखंड में भाजपा ने चुनाव जीतने के बाद सत्ता में आने के बाद यह कहा था की वह प्रदेश मई समान नागरिकता को लागू करेगे। इस समिति पर अब तक 3 बार चर्चा हो चुकी है। यह समिति विवाह, तलाक,संपत्ति के अधिकार जैसे मामलों का भी अध्ययन करेगी और इसके साथ साथ विरासत,गोद लेने,रखरखाव को लागू करने के लिए कार्य योजना बनाने की दिशा मे भी काफी कदम उठा रही है।