पेट भरना हुआ और भी मुश्किल गेहूं के दामों में उछाल
अब की बार उत्तराखंड के किसानों को गेहूं का बीज खरीदने के लिए नौ फीसदी तक ज्यादा पैसा चुकाना होगा। कृषि विभाग ने 2022-2023 के लिए गेहूं बीज का मूल्य तय कर दिया है। कृषि निदेशक गौरीशंकर ने बीजों के नए दामों की एक नई रेट लिस्ट को जारी किया है। पिछले साल गेहूं का मूल्य 3790 रुपये था। पर्वतीय बीज के लिए प्रति 3860 रुपये तय थे। इस साल इस मूल्य को 4008 और 4202 रुपये प्रति कुंतल कर दिया गया है। इस हिसाब से किसानों को प्रति बीज पर 218 और 342 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। बीज ग्राम योजना के तहत किसानों को प्रति कुंतल 1600 रुपये तक की सब्सिडी भी दी जाती है। कृषि अधिकारियों का कहना है कि राज्य में किसानों को उन्नत बीज मुहैया कराने के लिए इसे बीज एवं तराई बीज विकास निगम से खरीदा जाता है।