रातों रात हो रहा अवैध खनन
हरिद्वार- सरकारी आदेशों के अनुसार तो जनपद में खनन पर पूर्ण पाबंदी है लेकि स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं, वे लगातार पुलिस की सुस्ती का फायदा उठा रातों रात अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं। हालात ये हैं खनन माफिया द्वारा की जा रही प्राकृतिक सम्पदा की इस खूली लूट से न सिर्फ प्राकृतिक संपदा समाप्त हो रही है बल्कि किसानों के खेत, बड़े-बड़े खड्ड में तब्दील हो रहे हैं। उधर प्रशासन का दावा है कि खनन को रोकने के लिये कई अलग टीमें गठित हैं, लेकिन इसके बावजूद भी जेसीबी, डंफर ताबड़तोड़ धरती की कोख को खाली कर रहे हैं।
कुम्भकर्णी नींद में है प्रशासन
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक हरिद्वार तहसील के बिशनपुर व कुंडी गाँव के खेतों में अवैध खनन करके निकाले उपखनिज को स्टोन क्रेशरों में लगाया गया है। प्रशासन की कुम्भकर्णी नींद की वजह से उपजाऊ खनिज के किये गये इस दोहन से खेत बंजर होते जा रहे हैं। इस बाबत जब एसडीएम सदर पूरण सिंह राणा से बातचीत की गई तो उन्होने कहा कि इलीगल माइनिंग को बिल्कुल बर्दास्त नहीं किया जायेगा। राजस्व व खनन विभाग को निर्देशित कर अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसा जायेगा। फिलहाल इस मामले में कितना एक्शन हो पायेगा ये तो वक्त ही बतायेगा।