पीएम का हल्द्वानी दौरा: प्रधानमंत्री मोदी ने किया 17500 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

13 जिलों में रखी 23 जलापूर्ति परियोजनाओं की आधारशिला

हल्द्वानी- आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश के दौरे पर हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने आज राज्य के 13 जिलों को 73 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इन परियोजनाओं में करीब 17500 करोड़ की लागत आने वाली है। ऐसा कहा जा रहा है कि इन परियोजनाओं के माध्यम से प्रदेश को न सिर्फ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा बल्कि बिजली उत्पादन भी जबरदस्त तरीके से किया जा सकेगा। ये परियोजनाएं सिंचाई, सड़क, आवासीय स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर, उद्योग, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति सहित कई सेक्टर से संबंधित हैं, जिनके माध्यम से प्रदेश का वृहत स्तर पर विकास किया जायेगा। इसके अलावा 3400 करोड़ की लागत से छह परियोजनाओं का भी उद्घाटन हुआ। इनमें सड़क चौड़ीकरण परियोजनाएं, पिथौरागढ़ में एक पनबिजली परियोजना और नैनीताल में सीवरेज नेटवर्क में सुधार से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। ये परियोजनायें निश्चित रूप से पहाड़ इलाके में मील का पत्थर साबित होंगी।

बोले पीएम मोदी, ये परियोजना अभूतपूर्व परिवर्तन लायेगी

प्रधानमंत्री मोदी ने हल्दानी में आयोजित विराट जनसभा को संबोधित करते हुये कहा है कि ये परियोजना पहाड़ इलाके में अभूतपूर्व परिवर्तन लाने वाली है। गढ़वाल में मेडिकल कॉलेज बन रहा है, हल्दानी में  भी हम मेडिकल कॉलेज बनायेंगे। उन्होने अपने भाषण के दौरान विपक्ष पर हमला बोलते हुये कहा कि पहले उत्तराखंड को दोनों हाथों से लूटा गया, उस विकास से दूर रखा गया। हम इस वक्त दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, मैं उत्तराखंड के विकास में जी जान से जुटा हूँ। डबल इंजन की सरकार प्रदेश में डबल तेजी से विकास करेगी।

 

About Post Author