पलायन को रोक, सरकार का स्वरोजगार पर जोर

 गैरसैंण |वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने गैरसैंण विधानसभा में कल वर्ष 2023-24 के लिए धामी सरकार का दूसरा बजट पेश किया है। 77407.08 करोड़ के इस बजट में सबसे ज्यादा तरजीह स्वरोजगार को दी गई है जिसके लिए 1715 करोड़ रुपए दिए गए है। इसके साथ-साथ युवा, महिला, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क एर पर्यटन के विकास के लिए और भी काफी घोषणा की गई है। बजट में गांवों के लिए महायोजना बनाने, देहरादून में मेट्रो के लिए बजट और जोशीमठ में भू-धंसाव से प्रभावितों के लिए एक हजार करोड़ रुपए की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बजट को उत्तराखंड के लिए विकास का संकल्प बताया है। बजट सत्र वाले दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पहाड़ी टोपी और धोती-कुर्ता पहने बजट अभिभाषण को लेकर सदन में आए।  
बजट में छोटे उद्योगों में 38 हजार नए रोजगार मिलने की संभावना दिखाई दे रही है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि एमएसएमई सेक्टर में साथ हजार 321 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। धामी सरकार के इस बजट में अटल आयुष्मान योजना के लिए पाँच लाख रुपए तक का फ्री-इलाज की सुविधा देने के लिए 90 करोड़ रुपए का बजट बढ़ाया गया है। इससे सभी को बहुत राहत मिलने वाली है। देहरादून में नियो मेट्रो के लिए 101 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इस बजट से मुख्य तौर में मेट्रो लाइन के आड़े आ रही बिजली और पानी लाइन को शिफ्ट किया जाना है। 16 सौ करोड़ देहरादून को मेट्रो के जरिए हरिद्वार- ऋषिकेश से जोड़ने के लिए खर्च लिए जाएंगे। गांवों के विकास के लिए ग्राम विकास योजना शुरू की गई है। जिसमें 925.60 करोड़ का बजट तय किया गया है। गांवों के विकास का खाका बनाकर इनके विकास के लिए काम किया जाएगा। 

About Post Author