धामी सरकार ने लिया झूला पुलों का संज्ञान
विभाग ने पुराने पुलों पर चर्चा करते हुए कहा है की अब नए पुलों का निर्माण होगा लेकिन उन पुलों में से सबसे पहले कौन से पुलों को एक ही श्रेणी का बनाया जाएगा, इसे शासन तय करेगी। यह सभी पुलों के प्रस्ताव शासन को भेज दिए गए है। पुराने पुलों को बदल कर कई अधिक क्षमता वाले पुलों का निर्माण होगा। पूरे प्रदेश में 436 पुलों को चुन लिया गया है। सबसे ज्यादा पुल राज्य के पर्वतीय जिलों में से है और साथ ही अधिक पुल 207 स्टेट हाइवे पर है। राज्य मार्ग पर बने पुल या तो बहुत पुराने है या टूट चुके है जो की काफी खतरनाक साबित हो सकता है। वाहनों के बढ़ते दबाव के कारण यह पुल उनका लोड सहने योग्य नहीं है। पुल के निर्माण से पहले यह भी देखा जाएगा की कौन सा पुल किस के लिए ज्यादा उपयोग किया जा रहा है।
कितने पुराने पुल है
राज्य मार्ग – 207
मुख्य जिला मार्ग – 65
अन्य जिला मार्ग – 60
ग्रामीण मार्ग – 104
कुल पुल – 436
सुरक्षा को ध्यान में रखते लक्ष्मण झूला पुल को बंद किया गया है। पुराने पुलों की मरम्मत पहले की जाएगी और इस तरह से होगी की लोगों को कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।