देहरादून, 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान काफी रश के कारण सुरक्षा में चूक हो गई। जब प्रस्तुतियों हो रही तो सुरक्षा घेरा तोड़कर सैकड़ों लोग मंच के पास पहुंच गए जिससे की बहुत असुविधा हुई। लोग बैरिकेडिंग लांगकर निकाली जा रही झांकी के ट्रैक के पास तक पहुच गए। इस दौरान भीड़ देखकर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया और फिर इसके बाद एसएसपी दलीप सिंह को खुद मोर्चा संभालना पड़ा। हालात इतने बिगड़ गए की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कहने पर कर्मियों को खुद मंच से निर्देश देना पड़ा कि आमजन के साथ नरमी से पेश आए। इसके बाद पुलिस ने लोगों को अपील की कि जहां प्रस्तुति चल रही वहा से जगह को खाली कर दिया जाए और सभी लोग सुरक्षा घेरा के पीछे से ही प्रस्तुतियां देखें।
राज्यपाल ने तिरंगा फहराया
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह ने तिरंगा फहराया और साथ ही समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम नेता भी उपस्थित रहे थे। इस दौरान कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी सबका मन अपनी तरफ मोह लिया। गणतंत्र दिवस समारोह में भव्य परेड भी आयोजित की गई थी और साथ ही विभिन्न सरकारी विभागों की झांकी भी दिखाई गई। इस मौके पर राजधानी देशभक्ति के रंग में रंगी नजर आई और साथ ही सबने आनंद भी लिया।
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह ने तिरंगा फहराया और साथ ही समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम नेता भी उपस्थित रहे थे। इस दौरान कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी सबका मन अपनी तरफ मोह लिया। गणतंत्र दिवस समारोह में भव्य परेड भी आयोजित की गई थी और साथ ही विभिन्न सरकारी विभागों की झांकी भी दिखाई गई। इस मौके पर राजधानी देशभक्ति के रंग में रंगी नजर आई और साथ ही सबने आनंद भी लिया।