उत्तराखंड| चार धाम यात्रा कुछ दिनों में शुरू ही होने वाली है इसलिए सभी धामों के किराये बढ़ाने की बात की गई थी. जिसमें केदारनाथ हेली सेवा के किराये में बढ़ोतरी की जानी थी। हेली सेवा का किराया तीन साल के लिए तय किया जाएगा। हेली सेवा का किराया अब की बार 10 से 20 प्रतिशत तक बढ़ाया जाएगा। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने टेंडर की प्रक्रिया शुरू करवा दिया है। टेंडर में एविएशन कंपनियों की तरफ से दिए गए रेट के आधार पर किराये को निर्धारित किया जाएगा। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने 2020 में केदारनाथ हेली सेवा के लिए आठ कंपनियों के साथ तीन साल तक का समझौता किया था। इसमें सिरसी, फाटा व गुप्तकाशी से किराया तय किया गया था। 2020 व 2021 में कोविड के चलते चारधाम यात्रा को बंद कर दिया गया था तो इस दौरान हेली सेवा का संचालन नहीं किया गया था जब स्थिति थोड़ी सामान्यही तो 2022 में यात्रा का संचालन फिर से किया गया। एविएशन टर्बाइन फ्यूल के दाम में बढ़ने के कारण एविएशन कंपनियों ने सरकार को किराया में बढ़ोतरी करने के लिए कहा था। पहले ही तीन साल का अनुबंध होने के कारण सरकार ने इसके लिए अनुमति नहीं दी थी। सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर का कहना है कि केदारनाथ हेली सेवा के लिए टेंडर प्रक्रिया को शुरू करवा दिया है। कंपनियों के बार- बार आवेदन करने के बाद नए सिरे से किराया निर्धारित किया जाएगा।
क्या था किराया
गुप्तकाशी से केदारनाथ – 7750 रुपये
फाटा से केदारनाथ – 4720 रुपये
सिरसी से केदारनाथ – 4680 रुपये
फाटा से केदारनाथ – 4720 रुपये
सिरसी से केदारनाथ – 4680 रुपये