कॉर्बेट नैशनल पार्क में अवैध कटान और निर्माण सहित कई अव्यवस्था के चलते विजिलेन्स ने सेवानिवृत्त आइएफएस अधिकारी किशन चंद सहित तीन अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट शासन को भेजी है।
विजिलेन्स के निदेशक अमित सिंह ने बताया की तीनों के खिलाफ सबूत मिले है और मुकदमा दर्ज करने की सिफारिश की गई है। उत्तराखंड वन विभाग में जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क में अवैध निर्माण समेत कई अव्यवस्थाओं की शिकायत मिली थी। इस मामले में 2021 में शासन ने विजिलेन्स को जांच सौंपी थी। विजिलेन्स ने जांच करके शासन को भेजी जिसमें पूर्व आइएफएस समेत तीन अन्य अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
मामला पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत के कार्यकाल के दौरान का है, ऐसे में मामला उनके ऊपर भी आ सकता है। वही किशन चंद के ऊपर आय से अधिक धन का मामला दर्ज है, वो 30 जून को सेवानिवृत्त हुए थे।