देहरादून राष्ट्रीय ध्वज के साथ शिक्षा मंत्री डाँ धन सिंह रावत का फोटो वायरल हो गया | जिसके कारण कई घंटे राजनीतिक माहौल गरमाया रहा | मंत्री ने जो देश के तिरंगे को हाथ मे पकड़ा था वह फोटो मे उलटा नजर या रहा था |सोशल मीडिया पर जेसे जी यह फोटो वाइरल हुई वेसे ही विपक्ष ने इसे बढ़ा मुद्दा बना दिया |काँग्रेस ने मंत्री पर सवाल उठाते हुए बोल की यह राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का विषय हैं | कोई आम आदमी हो तो भी बात अलग थी | यदि मंत्री के हाथ मे इस प्रकार उल्टा तिरंगा होगा तो क्या रसंदेश जाएगा | उन्होंने रावत से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की हैं | शाम को शिक्षा मंत्री की ओर से जारी बयान मे कहा गया |की एक समाचार पत्र में प्रकाशित छायाचित्र को विपक्ष के लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर अनावश्यक मुद्दा बनाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा हैं |हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में आयोजित हुए कार्यक्रम में अतिथियों को राष्ट्रीय ध्वज वित्रीतकरते समय तिरंगे के निचले हिस्से को उलटकर मेरे द्वारा सगी किया जा रहा था | तभी किसी छायाकार द्वारा हमारा फोटो लए लिया गया और उसे प्रकाशित कर दिया | जबकि बक्की के कार्यक्रम के सही फोटो को प्रकाशित किया गया हैं |