उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड 29 अगस्त सोमवार को देहरादून के साथ और भी कई जिलों मे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया। देहरादून,टिहरी,पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, उधमसिंह नगर मे येलो अलर्ट जारी कर दिया है। राज्य के बाकी हिस्सों में तेज बिजली चमकने और हल्की बारिश होने की संभावना बताई गई। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 सितंबर तक बारिश में काफी तेजी देखने को मिलेगी। रिमझिम बारिश के साथ कई हिस्सों में थोड़ी तेज और कई राज्यों मे भारी बारिश का बताया गया है। 30 और 31 अगस्त को राज्य के पर्वतीय हिस्सों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी है। तेज बारिश करके गंगा और यमुना खतरे के निशान पर है ।मौसम विभाग के बिक्रम सिंह ने बताया है की सितंबर के बाद मौसम में कोई परिवर्तन नहीं दिख रहा।