उत्तराखंड: सुरंग में हुई श्रमिक की मौत, सात अफसरों पर हुआ मुकदमा दर्ज

KNEWS DESK- ऋषिकेश में हुए सुरंग हादसे में श्रमिक की मौत की वजह से सात अफसरों के खिलाफ केस दर्ज़ किया गया है|  घटना 10 जून की है। सुरंग में चट्टान  के नीचे दबने से मौत का मामला सामने आया| श्रमिक के भाई ने लापरवाही का आरोप सात अफसरों पर लगाया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कराया| वेद प्रकाश के भाई को बहुत ही गंभीर हालत में जौलीग्रांट के अस्पताल में भर्ती करा गया और उसका इलाज कराया गया, जिसके बाद गंभीर ने 13 जून को इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया|

 मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक , वेद प्रकाश निवासी तपोवन जोशीमठ ने तहरीर दी। आरोप हैं, 10 जून को निर्माण एजेंसी नवयुगा कंपनी के कौडियाला में कार्यरत इंजीनियर एवं अन्य अधिकारियों ने उनके 29 साल के भाई को सीधा टनल के अंदर भेज दिया और उनकी इस लापरवाही के कारण चट्टान उनके भाई के ऊपर गिरी और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया| 10 जून की ये घटना दबाकर रखी गयी और श्रमिक की 13 जून को मौत हो गई|

मृतक के भाई ने सात अफसरों पर कड़े आरोप लगाए हैं, जिसमे साइड इंजीनियर रंगनाथ , सुपरवाइजर कमल, पीआरओ रंजन भंडारी , सेफ्टी अफसर मनोज पोखरियाल , टनल इंचार्ज नरेंद्र कुमार अत्री , ठेकेदार जितेंद्र कुमार तोमर और एचआर भुवनचंद्र जोशी के खिलाफ आरोप लगाए हैं। मामला काफी गंभीर नज़र आ रहा है और इन सभी अफसरों के खिलाफ मुकदमा भी शुरू कर दिया गया है, जिसकी सूचना भी जल्द ही सामने आएगी। श्रमिक की मौत होने पर यह हादसा और भी गंभीर हो गया है|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.