KNEWS DESK- ऋषिकेश में हुए सुरंग हादसे में श्रमिक की मौत की वजह से सात अफसरों के खिलाफ केस दर्ज़ किया गया है| घटना 10 जून की है। सुरंग में चट्टान के नीचे दबने से मौत का मामला सामने आया| श्रमिक के भाई ने लापरवाही का आरोप सात अफसरों पर लगाया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कराया| वेद प्रकाश के भाई को बहुत ही गंभीर हालत में जौलीग्रांट के अस्पताल में भर्ती करा गया और उसका इलाज कराया गया, जिसके बाद गंभीर ने 13 जून को इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया|
मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक , वेद प्रकाश निवासी तपोवन जोशीमठ ने तहरीर दी। आरोप हैं, 10 जून को निर्माण एजेंसी नवयुगा कंपनी के कौडियाला में कार्यरत इंजीनियर एवं अन्य अधिकारियों ने उनके 29 साल के भाई को सीधा टनल के अंदर भेज दिया और उनकी इस लापरवाही के कारण चट्टान उनके भाई के ऊपर गिरी और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया| 10 जून की ये घटना दबाकर रखी गयी और श्रमिक की 13 जून को मौत हो गई|