उत्तराखंड: भाजपा महिला मोर्चा की महिलाओं ने पीड़िता की पहचान उजागर करने पर जताया विरोध, एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट – कान्ता पाल

नैनीताल – लालकुंआ में 31 अगस्त को महिला पीड़िता की ओर से दुष्कर्म की शिकायत व उसकी पहचान को सोशल मीडिया में उजागर करने को लेकर भाजपा महिला मोर्चा की ओर से एसएसपी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की है।


आपको बता दें कि लालकुंआ क्षेत्र में एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था। महिला की शिकायत के बाद दुग्ध संघ के अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। जिसे कई लोगों द्वारा पीड़ित महिला की ओर से की गई शिकायत की कॉपी, महिला की पहचान व उसका फोन नम्बर तक सोशल मीडिया में प्रसारित कर दिया है। जिसको लेकर भाजपा महिला मोर्चा की महिलाओं ने विरोध जताया है। महिला मोर्चा की ओर से एसएसपी को ज्ञापन सौंप कर सोशल मीडिया में महिला की पहचान उजागर करने वालो की खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

About Post Author